मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के जगरनाथ पताही निवासी लक्ष्मी कुमारी के खाते से शातिरों ने 40 हजार रुपये उड़ा लिये। घटना दो मई की है। इस संबंध में उन्होंने सदर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस को बताया है कि टेलीग्राम चैनल से बोला गया कि आपके मूलधन का 30 प्रतिशत लौटाकर दिया जाएगा। इसके बाद एक लिंक भेजकर उनके खाते से दो बार में 40 हजार रुपए उड़ा लिए गए। मामला सामने आने के बाद तुरंत उन्होंने 1930 पर शिकायत की। इसके बाद थाने में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...