देवरिया, नवम्बर 11 -- बरियारपुर। मोबाइल पर लिंक भेजकर साइबर ठगों ने एक महिला के खाते से 1. 76 लाख रुपये उड़ा लिए। मामले में महिला के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर कला निवासी पवन कुमार यादव पुत्र शुभनारायण यादव का आरोप है कि 12 सितम्बर को उनके मोबाइल पर साइबर ठगों ने लिंक भेजा, जिसे खोलते ही उनकी बहन के खाते से 1.76 लाख रुपये गायब हो गए। इसकी जानकारी होने के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...