प्रयागराज, मई 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। जार्जटाउन थाना क्षेत्र में एक युवती से शातिर ने टेलीग्राम पर लिंक भेज कर लाखों रुपये की चपत लगा दी। पीड़िता ने जार्जटाउन थाने में आईटीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कराया है। टैगोर टाउन निवासी काजल कुमारी पुलिस को बताया कि उनके टेलीग्राम एकाउंट पर एक लिंक आई। लिंक को जब खोला तो उनके बैंक के अकाउंट अलग-अलग चरणों में एक लाख दस हजार रुपये खाते से निकाल लिए गए है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर खाते को होल्ड पर रखा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...