फरीदाबाद, जून 18 -- फरीदाबाद,संवाददाता। व्हाट्सएप पर भेजे गए एक लिंक पर क्लिक करते ही साइबर अपराधियों ने व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 1,20,019 निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। न्यू तिलपत हरकेश कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय विपिन कुमार ने बताया कि 7 जून को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को को पेज कार्ड डिपार्टमेंट से बताया और कहा कि वह एक नया क्रेडिट कार्ड बनवाने में मदद करेगा। इसके बाद उसने विपिन को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। जैसे ही विपिन ने उस लिंक पर क्लिक किया, एक ऐप डाउनलोड हो गई और उसी समय उसके इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड से पैसों की कटौती शुरू हो गई। कुछ ही देर में 1,20,019 रुपये की ठगी हो गई। विपिन की शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...