लखनऊ, फरवरी 5 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना निवासी दिनकर शुक्ला ने बताया कि उनके पास एक बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 25 जनवरी को संदेश आया कि आपके रिवार्ड प्वाइंट 9240 खत्म हो जाएंगे। उसके साथ एक लिंक दिया गया। उस लिंक को ओपन करते ही एक ओटीपी आया। उसके बाद खाते से दो बार में चार लाख 30 हजार 701 रुपए कट गए। ठगी का शिकार होने का पता चलने पर दिनकर ने साइबर सेल व पुलिस को सूचना सूचना दी। चार फरवरी को आशियाना कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...