बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली। विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. केपी सिंह के आदेश पर वित्त अधिकारी, कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक के लिंक अधिकारी नामित किए गए हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के समय-समय पर शासकीय, निजी, स्वास्थ्य कारणों से मुख्यालय से बाहर रहने या आकस्मिक कारणों से कार्यालय में उपस्थित न हो पाने की स्थिति में उन्हें आवंटित डेली के कार्यों को सुचारू एवं निर्बाध संचालन के लिए लिंक अधिकारी नामित किए गए हैं। वित्त अधिकारी विनोद कुमार का लिंक अधिकारी प्रो. पीबी सिंह को, कुलसचिव हरीश चंद का प्रो. एसके पांडेय को, परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह का प्रो. आलोक श्रीवास्तव को लिंक अधिकारी नामित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...