बदायूं, सितम्बर 13 -- क्षेत्र के गांव लाही फरीदपुर में दो गुटों में मारपीट हो गई। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर परिजन इलाज के लिए बरेली ले गए। गांव के रहने वाले जाबिर अली, उम्र 43 वर्ष, मस्जिद पर नमाज पढ़ने गया था। आरोप है कि यहां पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही मुश्ताक, महताब और इरशाद ने जाबिर अली को घेर लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने उसे मस्जिद की दीवार के सहारे सुनसान जगह पर ले जाकर तमंचा और बंदूक सीने पर रखकर जान से मारने की धमकी दी और मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। दो दिन पहले भी इन दोनों गुटों में मस्जिद के गेट को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक वीपी सिंह ने बताया कि मामले म...