चतरा, नवम्बर 15 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। कोलकोले पंचायत सचिवालय में शनिवारक को नई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। समारोह का शुभारंभ कोलकोले पंचायत के मुखिया राजेश साव तथा पंचायत सचिव विनय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में पंचायत स्तर पर उठाए जा रहे इस कदम की सराहना की। उद्घाटन कार्यक्रम में उपमुखिया नौशाद आलम, पीएसएस अर्जुन यादव, रंजीत साहु समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने मिलकर पुस्तकालय की उपयोगिता और इससे होने वाले सकारात्मक प्रभावों पर चर्चा की। पंचायत सचिवालय में स्थापित यह पुस्तकालय छात्रों, युवाओं तथा आम लोगों के लिए ज्ञान का एक नया केंद्र बनेगा। स्थानीय ग्रामीणों ने पुस्तकालय के उद्घाटन का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहल कोलकोले पंचायत के विकास में एक महत्वपूर...