चतरा, सितम्बर 14 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोरों की जांच करने एनडीसी दंडाधिकारी विनय कुमार एवं औषधि निरीक्षक कैलाश मुंडा शनिवार को लावालौंग पहुंचे, जहां मुख्य चौंक समेत अन्य मेडिकल स्टोर का उन्होंने जांच किया। इस दौरान कुछ मेडिकल स्टोर उपलब्ध दावाओं के बिल एवं लाइसेंस प्रस्तुत किया। वहीं कुछ दुकान बंद करके फरार रहे। निरीक्षण के दौरान पूर्व में बीडीओ सह सीओ के द्वारा अवैध संचालन के आरोप में दो क्लिनिको सह मेडिकल स्टोरों में तालाबंदी किया गया था।जिसमें एक मो इश्तियाक के द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर और दूसरा बंगाली डॉक्टर के द्वारा संचालित क्लीनिक सह मेडिकल स्टोर का नाम शामिल है। जांच के दौरान पदाधिकारी ताला लगाए गए मो इश्तियाक के मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर घंटों तक दवाओं का वृहद जांच किया।इस दौरान अवैध तरीके...