चतरा, जुलाई 26 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार लावालौंग प्रखंड के ग्राम लावालौंग में आशा विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूक करना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाना था। इस अवसर पर अधिकार मित्र जनेश कुमार यादव, अभिषेक कुमार ठाकुर और रविकांत कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को बाल विवाह जैसे सामाजिक अपराधों से दूर रहने की प्रेरणा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...