सोनभद्र, अप्रैल 25 -- ओबरा, हिटी। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ स्थित बस स्टॉप पर शुक्रवार को लगभग 17 साल की एक लड़की बेसुध हालत में मिलने से नगर में हड़कंप मच गया। इस दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पूर्व सभासद विकास सिंह ने इसकी जानकारी 112 नंबर पुलिस सहित 108 नंबर एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लावारिस लड़की की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। वही शारीरिक रूप से कमजोर उक्त लड़की को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजवाया गया। एंबुलेंस कर्मियों के अनुसार उक्त लड़की के बाये हाथ में अंगलियां नहीं है तथा उसके पैर में भी चोट लगी हुई थी। इसके साथ ही वह बोलने में असमर्थ दिखाई दे रही थी। आशंका जताई जा रही है कि वह दिमागी रूप से कुछ कमज...