बोकारो, दिसम्बर 24 -- खेतको, प्रतिनिधि। पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत चांपी में बड़कीटांड़ एवं घरारीटांड़ के बीच मंगलवार को लावारिस हालत में प्लेटिना मोटर साइकिल संख्या जेएस10एक्स 9487 मिली। इसकी जानकारी जिला परिषद सदस्य माला कुमारी को दी गई। जिला परिषद सदस्य एवं पति आनंद प्रजापति ने मोटर साइकिल को अपनी देखरेख में तेनुघाट ओपी थाना को सूचित किया। तेनुघाट पुलिस घरारीटांड़ पहुचंकर मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर थाना ले आई। यह मोटर साइकिल किसकी है व यहां कैसे आई सहित अन्य तरह-तरह के सवालों का जवाब समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...