मुजफ्फरपुर, जनवरी 4 -- कुढ़नी। फकुली थाने के रजला स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे लावारिस हालत में ट्रक मिला। बिना चालक और खलासी के खड़े ट्रक को देखकर लोगों ने फकुली थाना प्रभारी विष्णु पांडे को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया। प्रभारी ने बताया कि ट्रक के नंबर से मालिक का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...