बिहारशरीफ, अप्रैल 29 -- लावारिस हालत में मिला ट्रक, 13 लाख की चीनी गायब गोपालगंज से 600 बोरा चीनी लोड कर बिहारशरीफ आ रहा था ट्रक एनएच 20 पर मामू भगीना के पास लावारिस हालत में मिला ट्रक चीनी कारोबारी ने ट्रक मालिक, चालक व ट्रांसपोर्टर के खिलाफ करायी एफआईआर फोटो ट्रक : एनएच 20 पर मामू भगीना के पास खड़ा लावारिस ट्रक। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। गोपालगंज से चीनी की खेप लेकर बिहारशरीफ आ रहा ट्रक मामू भगीना के पास एनएच 20 के किनारे लावारिस अवस्था में मिला है। उसपर लदी करीब 13 लाख की 600 बोरा चीनी गायब है। मामले में शहर के खंदकपर निवासी व्यापारी सत्येन्द्र कुमार ने दीपनगर थाने में ट्रक के मालिक, चालक और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। साजिश के तहत चीनी को गायब कर देने का आरोप लगाया है। थाने में दिये आवेदन में व्यापारी सत्येंद्र कु...