बक्सर, मार्च 5 -- कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के अरियांव गांव से मंगलवार की शाम स्थानीय पुलिस ने महिन्द्रा कंपनी की एक ट्रैक्टर लावारिस हालत में बरामद किया। ट्रैक्टर किसकी है तथा उसे कौन लाकर खड़ा किया, फिलहाल यह सवाल पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के लिए अनसुलझी पहेली बनी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के ग्रामीणों से ट्रैक्टर मालिक या उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी। अलबत्ता, पुलिस ने कागजी प्रक्रियाओं के बाद ट्रैक्टर को जब्त कर अपने साथ थाना लेकर चली गई। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर एक लावारिस ट्रैक्टर अरियांव गांव से जब्त की गई है। ट्रैक्टर किसकी है, यह पता नहीं चल पा रहा है। फिलहाल, उसके मालिक सहित अन्य कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द इसके वास्तविक पहलुओं का खुलास...