सुल्तानपुर, दिसम्बर 22 -- अखंडनगर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर168 पर लखनऊ से आजमगढ़ की तरफ जा रही एक कार मिली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अखंड नगर थाने पर दी। अखंड नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर कर कार को ले गई। थाने में डिक्की खोलने पर कार में कुछ शराब की बोतले मिलीं। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गाड़ी का चालान कर दिया। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि नम्बर के आधार पर गाड़ी मालिक तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...