रुद्रपुर, दिसम्बर 21 -- खटीमा। सितारगंज रोड पर एक लावारिस मवेशी ने युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को समोसे की दुकान में काम करने वाला रवि निवासी शिव कॉलोनी किसी काम से मुख्य चौक तक पैदल जा रहा था। तभी दीनदयाल पार्क के पास लावारिस मवेशी ने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया। हमले के दौरान वहां भगदड़ मच गई। लोगों ने किसी तरह युवक को मवेशी के चंगुल से बचाया। घायल युवक को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...