लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव और महानिदेशक ने बलरामपुर अस्पताल के लावारिस मरीजों के वार्ड का जायजा लिया। भर्ती मरीजों की सेहत का हाल लिया। मरीजों को पौष्टिक भोजन व साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव धीरेंद्र संचान व महानिदेशक डॉ. आरपीएस सुमन ने बलरामपुर अस्पताल का निरीक्षण किया। लावारिस वार्ड में भर्ती मरीजों की सेहत का हाल जाना। मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन, नाश्ते को देखा। सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। विशेष सचिव ने कहाकि सामान्य मरीजों की भांति लावारिस मरीजों की चादर भी प्रतिदिन बदली जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। मरीजों की साफ सफाई का भी ध्या रखें। डॉक्टर समय-समय पर मरीजों की सेहत का हाल लें। जरूरी जांचें कराएं। ताकि मरीजों क...