चम्पावत, जून 16 -- टनकपुर। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में ककरालीगेट के निकट एक बाइक सवार युवक लावारिस पशु से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रेफर कर दिया गया। रविवार देर रात बस्तिया निवासी 30 वर्षीय शिवम पुत्र हरीश सिंह बोहरा मोटर साइकिल से टनकपुर से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच एनएच पर ककरालीगेट के निकट उसकी बाइक एक लावारिस पशु से टकरा गई। टक्कर लगने से शिवम बुरी तरह जख्मी हो गया। चोटिल शिवम को एंबुलेंस से टनकपुर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...