फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में लावारिस पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन लोग इनका शिकार हो रहे हैं, लेकिन नगर निगम के दावे कागजों से बाहर आते नजर नहीं आ रहे। शुक्रवार को जीवन नगर पार्ट-2 में घर के बाहर काम कर रही एक महिला को अचानक एक पशु ने हमला कर दिया। इस दौरान उनका एक हाथ टूट गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में सुबह-शाम अनेक लावारिस पशु सड़कों और गलियों में घूमते रहते हैं। कभी दूध निकालने देने वाले पशु तो कभी आवारा सांड यहां लोगों के लिए खतरा बन जाते हैं। बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर निकालना मुश्किल हो गया है। कई बार वाहन चालकों को भी इनसे जूझना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। जीवन नगर पार्ट दो निवासी पूजा देवी ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह घर बाहर सफाई कर रही थी, तभी एक ...