गुड़गांव, दिसम्बर 3 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में लावारिस मवेशियों (स्ट्रे कैटल) की बढ़ती समस्या के बाद नगर निगम गुरुग्राम अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है। नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए, निगम ने त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष एनिमल हेल्पलाइन नंबर 9821395178 जारी किया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब बीते कई माह से शहर में लावारिस मवेशियों को उठाने का काम बंद था। निगम ने इस अभियान की प्रभावी निगरानी और त्वरित समन्वय के लिए कनिष्ठ अभियंता हरिओम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अब लोग सीधे नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर 094684 84840 पर भी संपर्क करके शिकायत दर्ज करा सकेंगे। अधिकारी हर शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। संयुक्त आयुक्त (एसबीएम) डॉ. प्रीतपाल सिंह के अनुसार लावारिस मवेशियों की आवाजाही के...