महाराजगंज, अगस्त 12 -- नौतनवा। पुलिस टीम ने सोमवार को थाना क्षेत्र के गांव हथियहवा टोला रमगढ़वा से कार्रवाई के दौरान दस बोरी यूरिया खाद लावारिस बरामद किया है। पुलिस ने खाद को कब्जे में लेकर कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि खाद नेपाल को तस्करी के लिए उक्त स्थान पर एकत्रित किया गया है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और खाद को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि लावारिस खाद बरामद कर कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...