देवघर, दिसम्बर 9 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के नौखिल गांव के पास झाड़ी में लावारिस हालत में एक बाइक पुलिस ने बरामद की है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह ग्रामीण शौच के लिए नहर की ओर गए थे। उसी दौरान उन्हें झाड़ी में खड़ी एक बिना नंबर की काले रंग की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल दिखाई दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत जसीडीह पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन की जांच-पड़ताल की। जांच में पाया गया कि मोटरसाइकिल से बैटरी और नंबर प्लेट गायब है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि किसी ने जानबूझकर वाहन सुनसान स्थान पर छोड़ दिया था। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने वाहन की पहचान नहीं की। सुराग नहीं मिलने पर पुलिस मोटरसाइकिल जब्त कर थाना ले गई। पुलिस व...