अल्मोड़ा, सितम्बर 5 -- उत्तराखंड जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुनील टम्टा ने स्याल्दे, रथखाल, रूडोली में निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में भेजने की मांग उठाई है। इसके लिए उन्होंने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है। उनके साथ पूर्व जिपंस नारायण सिंह रावत और पंचायत प्रदेश अध्यक्ष घनानंद शर्मा ने का भी कहना है कि लावारिस जानवरों के कारण स्थानीय लोगों, किसानों और व्यापारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ ही अन्य समस्याएं जैसी की तैसी हैं। चेतावनी दी कि अगर 15 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन को मजबूर होंगे। ज्ञापन में राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र सिंह नेगी, दयाल भट्ट के भी हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...