अल्मोड़ा, अक्टूबर 11 -- बाजार सहित आसपास के गांवों में लगातार बढ़ रही लावारिस जानवरों की संख्या से हर कोई परेशान है। जानवरों से लोगों की खेती, कारोबारियों का व्यापार और यातायात प्रभावित हो रहा है। शनिवार को सुबह-सुबह जानवरों का झुंड बाजार में उतर आया। इससे बाजार में जानवरों की लंबी कतार जमा होगई। इससे यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने जानवरों की परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...