अल्मोड़ा, अगस्त 25 -- ताड़ीखेत ब्लॉक के सौनी क्षेत्र में लावारिस मवेशियों की बढ़ती संख्या से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि मवेशी खेतों में घुसकर उनकी फसल चौपट कर रहे हैं। पूर्व में प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्र में लावारिस जानवरों की तादात निरंतर बढ़ती जा रही है। कई क्षेत्रों में गांव से भी लोग जानवरों को लावारिस छोड़ दे रहे हैं। सौनी क्षेत्र में लावारिस मवेशियों की संख्या में अचानक वृद्धि होने से ग्रामीण भड़क उठे हैं। उनका कहना है कि कई लोग बाहरी क्षेत्रों से भी यहां जानवर छोड़ जा रहे हैं। कहा कि पूर्व में भी प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई थी। ग्रामीणों ने फिर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और सार्थक कार्रवाई करने की मांग की है। अन्यथा आंदोलन करने की चेताव...