गाज़ियाबाद, मई 4 -- गाजियाबाद। शहर की विभिन्न कॉलोनी में लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। कुत्ते लोगों पर आए दिन हमला कर घायल कर रहे हैं। लोग निगम से लावारिस कुत्तों की नसबंदी कराने की मांग कर रहे हैं। विजयनगर और प्रताप विहार क्षेत्र के लोगों को लावारिस कुत्तों से सबसे अधिक परेशानी हो रही है। इन इलाकों के रहने वाले लोग कुत्ते काटने के इंजेक्शन लगवाने सरकारी अस्पताल ज्यादा पहुंच रहे हैं। विजयनगर निवासी प्रताप शर्मा का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में लावारिस कुत्तों ने कई बच्चों को काटकर घायल कर दिया। लावारिस कुत्तों से दहशत है। इसी तरह प्रताप विहार में भी लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। कुत्ते काटने के मामले बढ़ रहे हैं। लोग निगम से कुत्तों की नसबंदी कराने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...