रुडकी, अगस्त 14 -- लावारिस कुत्तों से निजात दिलाने और बेसहारा पशुओं के लिए गौसदन का संचालन शुरू कराए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को सोलानीपुरम के लोग नगर निगम पहुंचे। लोगों ने नगर निगम की मेयर को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की। सोलानीपुरम वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों ने कहा कि सोलानीपुरम लावारिस कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गई है। सोलानीपुरम ही नहीं बल्कि पूरे शहर में ही लावारिस कुत्ते झुंड बनाकर घूम रहे है। यह कभी भी लोगों पर हमला कर देते है। जिसके कारण लोगों में भय बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने भी अब इस संबंध में आदेश दे दिया है। इसलिए जल्द से जल्द लावारिस कुत्तों के लिए सेल्टर होना चाहिए। वहीं कॉलोनीके लोगों ने बताया कि बेसहारा पशुओं के लिए गोसदन का संचालन जल्द से जल्द किया जाए। मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने बत...