पिथौरागढ़, जुलाई 20 -- पिथौरागढ़। नगर में लावारिस कुत्ते इंसानों के साथ ही अब बकरियों के लिए भी मुसीबत बन गए हैं। रविवार को लावारिस कुत्तों ने दौला वार्ड में निर्मल नगरकोटी के गोठ में बाधी दो बकरियों को मार डाला। एकाएक गोठ में लावारिस कुत्तों के घुसने से घर के भीतर मौजूद लोग दशहत में आ गए। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि लावारिस कुत्तों को पकड़कर दौला के पास छोड़ा जा रहा है। वहीं बीते दिन टकाना स्थित अपने घर जा रहे एक दुकानदार को भी लावारिस कुत्ते ने हमलाकर घायल कर दिया। पार्षद शेरिन नगरकोटी ने नगर निगम से पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...