नोएडा, अगस्त 20 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी की पाम ओलंपिया और विभिन्न सोसाइटियों के गेट के सामने डॉग लवर्स द्वारा मंगलवार देर रात को प्रदर्शन किया गया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने आदेश को वापस लेने की मांग की वहीं, इस प्रदर्शन का सोसाइटी में रहने वाले लोगों द्वारा विरोध जताया गया। गौर सिटी 1 और 2 की मुख्य रोड पर स्थित विभिन्न सोसाइटियों के सामने डॉग लवर्स द्वारा प्रदर्शन किया गया। मंगलवार देर रात को सभी डॉग लवर एक साथ एकत्रित हुए। उन्होंने विभिन्न सोसाइटी के गेट पर जाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डॉग लवर्स पाम ओलंपिया, 14 एवेन्यू सहित विभिन्न सोसाइटियों के मुख्य दरवाजे पर पहुंचे और वहां थोड़ी-थोड़ी देर रुक कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन किया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वार...