नोएडा, जनवरी 25 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-128 के स्पोर्ट्स मैदान में रविवार को बैठक करके लावारिस कुत्तों की समस्या को लेकर चर्चा की गई। चर्चा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लोगों को संबोधित किया और लावारिस कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए कानून के रास्ते चलाने का आग्रह किया। लोगों को बताया कि उच्चतम न्यायालय ने लोगों के हित में निर्णय लिया है। स्पोर्ट्स मैदान में रविवार साढ़े 12 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल अपनी टीम के संग पहुंचे। यहां पर जेपी विशटाउन के सेक्टर 128, 131, 133 और सेक्टर-134 में लावारिस कुत्तों की समस्या पर एओए और आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और सदस्य चर्चा के लिए पहुंचे। यहां पर जेपी विशटाउन के एसके महेश्वरी ने बताया कि पूरे विश टाउन के चारों सेक्टरों के लोग लावारिस कुत्तों से त्रस्त हैं और ...