चम्पावत, नवम्बर 28 -- बनबसा। नगर पंचायत और पशु पालन विभाग की टीम ने नगर में लावारिस घम रहे 25 कुत्तों का टीकारकण किया। ईओ दीपक चंद्र बुदलाकोटी ने बताया कि उच्चतम न्यायालयके आदेश के बाद नोडल अधिकारी और पशु चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारियों ने एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए। यहां नगर पंचायत के जगदीश जोशी, नीतू पन्त, ओमपाल, प्रमोद, नरेश विश्वकर्मा, राजन, डॉ. फरहीन ताहिर, किशन चंद, दिनेश राम शामिल रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...