नोएडा, दिसम्बर 31 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा वन में बुधवार को लावारिस कुत्ते ने एक युवक को पार्क में घूमते समय काट लिया । लोगों का कहना है कि कुत्ता पागल हो गया है। पहले भी कई लोगों को काट चुका है। सेक्टर में रहने वाले संजीव भाटी ने बताया कि वह बुधवार दोपहर के समय पार्क में घूमने गए थे। तभी अचानक एक लावारिस कुत्ता पीछे से आया और उन पर हमला कर दिया। बचने के लिए वह भागे भी, लेकिन तब तक कुत्ते ने पैर पर दांत गड़ा दिया। उनके चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए। इस दौरान कुत्ता वहां से भाग गया। लोगों का कहना है कि यह लावारिस कुत्ता पूरे सेक्टर में घूम रहा है। यह पागल है और कई लोगों को काट चुका है। कई बार प्राधिकरण से करने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही। लोगों ने घर से बाहर बच्चों और बुजुर्गों को भेजना बंद कर दिया है।

हिंदी हिन्...