नोएडा, अगस्त 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी वन टाउनशिप में राधा कृष्ण पार्क के पास मंगलवार सुबह टहलकर घर लौट रही महिला पर लावारिस कुत्ते ने हमला कर पैर पर काट लिया। लोगों ने कुत्ते को भागकर महिला की जान बचाई। लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण ने लावारिस कुत्तों को शेल्टर होम भेजने की पहल शुरू नहीं की है। गौर सिटी वन के छठे एवेन्यू में रहने वाले योगेश ने बताया कि वह और उनकी पत्नी रोज सुबह सोसाइटी से गौर स्टेडियम तक टहलने जाते हैं। वे दोनों मंगलवार सुबह टहलकर वापस लौट रहे थे। उनकी पत्नी उनसे थोड़ा आगे थी। राधा कृष्ण पार्क के पास पहुंचने पर एक लावारिस कुत्ता उनके पास आया, जिसे देखकर वह घबरा गईं। कुत्ते ने उनकी पत्नी पर हमला कर पैर में काट लिया। कुत्ते के दांत पत्नी के पैर पर गढ़ गए और खून निकलने लगा। लोगों ने कु...