नोएडा, सितम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन-4 की मार्केट में लावारिस कुत्ते ने डिलीवरी ब्वॉय को काट लिया। वह दुकान पर तैयार सामना लेने गया था। घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में डिलीवरी ब्वॉय बता रहा है कि वह दुकान पर तैयार ऑर्डर लेने के लिए आया था। वह ऑर्डर लेकर वापस चला तो अचानक कुत्ता उसके पास आया। उसने एकदम से युवक के पैर पर काट लिया और वहां से भाग गया। पास की सोसाइटी में रहने वाले आशीष ने बताया कि मार्केट और सड़कों पर कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। वे आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं। ऐसे में लोगों का बाहर अकेला जाना भी मुश्किल हो गया है। प्राधिकरण से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...