गाज़ियाबाद, अक्टूबर 2 -- ट्रांस हिंडन। सिकंदरपुर गांव के पास इरशाद गार्डन कॉलोनी में गुरुवार को लावारिस कुत्ते ने बच्चे समेत चार लोगों पर हमला कर दिया। घटना के बाद से लोगों में दहशत है। उन्होंने लावारिस कुत्तों को पकड़ने की मांग की है। कॉलोनी में रहने वाले शहजाद ने बताया कि कॉलोनी में एक कुत्ता आए दिन लोगों पर हमला करता है। उनका साढ़े तीन वर्षीय बेटा हसन सुबह अपनी दादी के साथ दुकान पर गया था। दादी भुगतान करने लगी और इसी बीच कुत्ते ने उनके बेटे पर हमला कर दिया। उसके हाथ पर काट लिया। किसी तरह से उसे कुत्ते के चंगुल से छुटाया और वह बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान कुत्ते ने पास में ही एक व्यक्ति के बकरे पर हमला कर दिया और उसकी पीठ पर काट लिया। इसके बाद 45 वर्षीय आजाद पर हमला कर दिया। उनके भी पैर पर कुत्ते ने दांत गड़ा दिये। दोपहर के स...