नोएडा, अगस्त 20 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज 3 सोसाइटी में एक लावारिस कुत्ते ने बुधवार दोपहर को घरेलू सहायिका को काट लिया, इसके बाद से लोगों द्वारा इसका विरोध जताया जा रहा है। उनका आरोप है कि सोसाइटी में लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसका समाधान करने के लिए कोई तैयार नहीं है। सोसाइटी में रहने वाले मृत्युंजय ने बताया कि टावर ए1 में घरेलू सहाय का काम करने के लिए जा रही थी, बुधवार दोपहर को तभी अचानक एक लावारिस कुत्ते ने घरेलू सहायिका पर हमला कर दिया और पीछे से उसके पैर पर काट लिया। इसके बाद महिला जोर से चिल्लाई, उसके चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और लावारिस कुत्ते को भगाया। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में एक काले रंग का कुत्ता घूम रहा है, जोकि लोगों को अपना शिकार ब...