लखीमपुरखीरी, जुलाई 30 -- मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम बाबूपुर में दो दिन से खड़ी एक लावारिस कार को ट्रैक्टर से खिंचवा कर चौकी प्रभारी ने बांकेगंज चौकी पहुंचवाया। ग्रामीणों ने बताया कि यह गाड़ी दो दिन से गोला रोड स्थित बाबूपुर चौराहे पर रोड के किनारे खड़ी थी। ग्रामीणों का कहना है कि चार लोगों को गाड़ी खड़ी करके गोला की ओर जाते देखा गया था। लोगों ने समझा कि हो सकता है कि गाड़ी खराब हो गई है, इसलिए ये खड़ी करके जा रहें हैं। किसी ने इस बात पर अधिक ध्यान नहीं दिया लेकिन बुधवार शाम को गांव के कुछ लोगों ने लावारिस हालत में खड़ी गाड़ी की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की फोटो खींची व सूचना बांकेगंज चौकी प्रभारी को दी। इस बात कि सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे और लावारिस खड़ी गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर ट...