महाराजगंज, जनवरी 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लावारिस और निराश्रितों को लेकर शासन सख्त हो गया है। इनकों उनके परिवार से मिलाने और देखभाल के साथ ही चिकित्सीय सुविध उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 11 विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। विभाग सड़क व परिसर में भ्रमण कर रहे लावारिस व निराश्रित को चिह्नित कर सूची बनाएंगे। सूची संबंधित थाने को उपलब्ध कराएंगे। थाने की पुलिस लावारिस को उनके परिवार से मिलाने का कार्य करेगी। गांव से लेकर शहर की सड़कों और सार्वजनिक जगहों पर मानसिक रूप से विक्षिप्त और निराश्रित भ्रमण कर रहे हैं। इससे उनके साथ हादसा होने की आशंका अधिक है। शासन ने इन्हें हादसे से बचाने और उनकी देखभाल करने के साथ ही उनके परिवार से मिलाने का आदेश दिया है। इसके लिए 11 विभागों को जिम्मेदारी दी है। विभाग इन्हें चिह्नित करेंगे। चिह्नित करने के बाद...