गोपालगंज, सितम्बर 11 -- गोपालगंज। उत्पाद विभाग की टीम ने गुरूवार को जादोपुर थाने के राजवाही गांव के समीप लावारिस अवस्था में खड़ी एक ऑटो से 46.440 लीटर विदेशी शराब जब्त क्भ्। शराब मिलने के बाद टीम ने मौके से ऑटो को जब्त करते हुए मामले में अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान ऑटो की तलाशी ली गई। जिसमें कार्टन में रखी शराब बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...