शामली, जुलाई 2 -- जिला प्रोबेशन अधिकारी हामिद हुसैन ने बताया कि 30 जून को एक मानसिक मंदित बालक लावारिस हालत में 112 की टीम थाना कांधला को मिला। चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 शामली को बालक की सूचना प्राप्त होने के उपरान्त बालक को रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्प लाईन शामली में रखवाया गया है। चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 शामली द्वारा उक्त बालक की काउसंलिग करायी गयी। जिसमें बालक ने अपने व अपने विषय में कोई जानकारी नही दी गयी है। मंगलवार को चाइल्ड हेल्प लाईन 1098 शामली द्वारा बालक को बाल कल्याण समिति शामली में प्रस्तुत किया गया। चाइल्ड हेल्पलाईन की टीम द्वारा बालक का परिवार खोजने के के लिए सार्वजनिक स्थान पर सम्पर्क किया गया व सोशल मीडिया में फोटो प्रचारित किया गया, लेकिन बालक के परिवार का कुछ पता नही चल पाया है। वर्तमान में बालक चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 बनत शामली में...