बहराइच, नवम्बर 28 -- जरवलरोड, संवाददाता। लावारिस बैग में तीन वर्षीय बालिका का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया। शव की शिनाख्त के लिए फोटो व वीडियोग्राफी कराई गई है। शव देखने वाले राहगीरों की आंखें नम हो गईं। जरवलरोड के परसोहर जतौरा मार्ग पर देश राज सिंह के खेत में शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे लावारिस हालत में लाल रंग का बैग दिखाई पड़ा। पहले तो ग्रामीणों ने बैग के पास जाने का प्रयास किया। बदबू आने के चलते लोग हिम्मत नहीं जुटा पाए। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसएचओ संतोष कुमार सिंह ने लावारिस बैग को कब्जे में लेकर खंगाला तो वह भौचक्के रह गए। बैग में पहले कुछ कपड़े दिखे कपड़े के नीचे करीब 3 वर्ष की बालिका मिली जिसकी मौत हो चुकी थी। बालिका के शव को देखकर ऐसा लग रहा है बच्ची की मौत दो स...