बलिया, सितम्बर 20 -- बलिया, संवाददाता। नम्बर प्लेट ढककर बगैर आइएसटीपी (इंटर स्टेट ट्रांजिट पास) के लाल बालू लादकर बिहार से आने वाले 34 ट्रकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। खान निरीक्षक सुरेश लकड़ा ने पुलिस को बताया है कि तीन दिन पहले बक्सर (बिहार) से लाल बालू लादकर नम्बर प्लेट को छिपाकर आ रही ट्रकों की चेकिंग गेट पर की जा रही थी। इस दौरान बगैर आइएसटीपी के जनपद में प्रवेश करने वाले करीब 34 ट्रकों की जांच की गयी। इस दौरान चालक जीपीएस लॉक कर गाड़ी को छोड़कर भाग गये जिसके चलते वहां पर जाम लग गया। उनका कहना है कि अधिकांश ट्रकों को पहले से नोटिस भी जारी किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी ट्रक नम्बरों के खिलाफ खान एवं खनिज (विकास का विनियमन) की धारा में केस दर्ज किया है।

ह...