बलिया, नवम्बर 12 -- बलिया, संवाददाता। बिहार से लाल बालू लादकर जिले की सीमा से होकर जगह-जगह जाने वाली करीब 32 ट्रकों पर नरही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि खान निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है। खान निरीक्षक सौरभ कुमार ने पुलिस को बताया है कि बक्सर (बिहार) और भरौली (यूपी) के बीच पुल पर चेक गेट्स के सामने से लाल बालू लदी गाड़िया बिहार से आ रही है। उनका कहना है कि वाहन चालक ट्रकों और डम्परों का नम्बर प्लेट कपड़ा आदि से छिपाकर बगैर अंतराज्यीय ट्रांजिट पास (आईएसटीपी) के बिहार से यूपी चेकगेट को पार किया जा रहा है। इसके चलते लगातार सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुल 32 वाहनों के खिलाफ खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। जिन वाहनों पर एफआईआर...