बक्सर, अगस्त 7 -- गुरूवार की शाम छह बजे तक गंगा 60.84 मीटर के जलस्तर पर बह रही थी गंगा के पानी के दबाव से ठोरा, कर्मनाशा व धर्मावती नदियों में भी उफान जारी है बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में गंगा व सहायक नदियों का रूप भयावह होता जा रहा है। इससे तटवर्ती इलाके में बाढ़ का संकट बढ़ता जा रहा है। शहर समेत तटीय क्षेत्रों के रिहायशी इलाके में पानी प्रवेश कर गया है। दियारा क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गए है और आश्रय की तलाश में भटकते हुए लोग इधर-अधर जीवन गुजार रहे है। इधर, शहर के तमाम घाट पर गंगा का उफान लगातार जारी है। हालांकि जिले में गंगा का जलस्तर गुरूवार को तीन सेन्टीमीटर नीचे खिसका है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, गुरूवार की शाम छह बजे तक गंगा 60.84 मीटर के जलस्तर पर बह रही थी। जो लाल निशान से 52 सेमी अधिक है। उतार-चढ़ाव के बीच गंगा ...