हल्द्वानी, दिसम्बर 4 -- हल्द्वानी, संवाददाता। मेयर गजराज बिष्ट ने जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल से लोगों को लाल निशान से निजात दिलाने की मांग की है। गुरुवार को डीएम से मुलाकात कर मेयर ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए घर और दुकानों पर निशान लगा दिए हैं। इसमें लोगों की भूमिधरी की संम्पत्ति भी शामिल है। इसके समाधान के लिए नरीमन से तीनपानी तक सड़क के किनारे मौजूद नहर को पाट कर चौड़ीकरण किया जाए। वहीं बताया कि खनन कार्य से निगम क्षेत्र भी प्रभावित होता है। इसलिए खनन न्यास का बजट यहां के विकास कार्यों के लिए दिया जाए। कहा कि बेवजह लोगों की परेशानी बढ़ाने की प्रशासनिक कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। डीएम ने मेयर को समस्याओं के उचित समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...