मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- खतौली। बुधवार को लाल दयाल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जादूगर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध जादूगर आमिर मलिक के द्वारा अनेकों जादू एवं कर्तव्यों से बच्चों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण हवा में उड़ते इंसान, पालक के पत्ते ही चीजों का गायब होना एवं मन को मोह लेने वाले भ्रम ट्रिक आदि ने बच्चों का मन मोह लिया। शो बच्चों एवं बड़ों सभी के लिए आश्चर्य एवं मनोरंजन किया । इस भव्य जादू के कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष कर्मवीर सिंह एवं प्रधानाचार्य श्रीमती शिल्पी कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापक अध्यापको ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...