गोरखपुर, जुलाई 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। कहीं ओवरलोड से तो कहीं फाल्ट से आपूर्ति ठप हो रही है। शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती से लोगों का गुस्सा चरम पर है। शहर के लाल डिग्गी क्षेत्र के नागरिक बिजली कटौती से सर्वाधिक प्रभावित दिख रहे हैं। बसंतपुर में अंडरग्राउंड केबल में ब्लास्ट होने से उपभोक्ता पूरी रात अंधेरे में रहे। करीब 13 घंटे बाद यहां बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। लाल डिग्गी उपकेन्द्र के बसंतपुर क्षेत्र में मंगलवार रात भूमिगत केबल में ब्लास्ट होने के कारण पूरी रात उपभोक्ताओं ने अंधेरे में गुजारी। 13 घंटे बाद बुधवार दोपहर बिजली बहाल हुई तो उपभोक्ताओं को राहत मिली। हालांकि थोड़ी ही देर में ओवरलोड की वजह से ट्रांसफार्मर जल गया, जिसकी वजह से फिर बिजली गुल ह...