मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर। सोनपुर मंडल की ओर से हाजीपुर-मुजफ्फरपुर सेक्शन के बीच शुक्रवार को लाल गाड़ी से विभिन्न स्टेशनों व ट्रेनों में टिकट जांच की गई। इस दौरान 156 बिना टिकट एवं अनधिकृत यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे 1.08 लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया। सोनपुर रेल मंडल की ओर से बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में लाल गाड़ी टिकट जांच अभियान से अब तक 20,812 बिना टिकट एवं अनधिकृत यात्रियों से 1.20 करोड़ जुर्माना वसूला जा सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...