नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नई दिल्ली, प्र. स. विस्फोट की घटना के बाद रविवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन के सभी गेट यात्रियों के लिए खुल गए। इससे लाल किलो मेट्रो स्टेशन से सामान्य दिनों की तरह यात्रियों का आवागमन शुरू हो गया।इस नवंबर को लाल किलो मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास विस्फोट होने के बाद स्टेशन के सभी गेट बंद कर दिए गए थे। इससे इस स्टेशन से यात्रियों का आवागमन बंद था।शनिवार को इस स्टेशन के गेट नंबर दो और गेट नंबर तीन को खोल दिया गया था। रविवार को इस स्टेशन के गेट नंबर एक और गेट नंबर चार को भी यात्रियों के आवागमन के लिए खोल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...